पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने राजनीति से लिया संन्यास, कांग्रेस खेमे में हलचल

Deepak Meena
Published on:

Govind Singh Retired from Politics : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव हारने के बाद से ही कांग्रेस पार्टी में हलचल देखने को मिल रही थी शनिवार को जीतू पटवारी को नया प्रदेश अध्यक्ष भी बना दिया गया है और उन्होंने सोमवार को पदभार भी ग्रहण कर ली है। मंगलवार से जीतू पटवारी अपना काम भी शुरू कर देंगे।

लेकिन इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और सात बार के विधायक गोविंद सिंह ने राजनीति से सन्यास लेने का एलान कर दिया है। वे पूर्व विधानसभा नेता प्रतिपक्ष भी रहे हैं। उन्होंने ऐलान करते हुए अपनी आगे की रणनीति को लेकर मंसूबा साफ कर दिया है। उन्होंने बीजेपी पर ईवीएम में गड़बड़ी कर जीतने का आरोप भी लगाया है।

डॉ गोविंद सिंह ने मंच से कहा, “अब ना तो वे नेता प्रतिपक्ष हैं ना पूर्व और भूतपूर्व विधायक हैं, अब वे सिर्फ जनता के लिए 1990 के पहले वाले  डॉ गोविंद सिंह हैं। उन्होंने आगे कहा कि अब उन्होंने फैसला कर लिया है कि इस उम्र में कोई विधायक का चुनाव अब इस जीवन में नहीं लड़ना है, आगे जो भी चेहरा जनता उनके बीच से पार्टी के लिए चुनेगी वे उसका साथ देंगे।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने इस दौरान बीजेपी पर ईवीएम फर्जीवाड़े के जरिए सत्ता में आने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “2019 के लोकसभा से पहले ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी करने वाले कुछ लोग मिले थे, जिन्होंने बीजेपी और कांग्रेस के वोट मशीन पर किस तरह गड़बड़ किए जा सकते हैं उसका डेमो दिखाया था, इसके बाद इस बात का यकीन हो चुका है कि कहीं न कहीं चुनाव में नतीजों को प्रभावित करने के लिए ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की जाती है।