केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी का निधन, 50 साल तक रहे राजनीति में सक्रिय

Share on:

नई दिल्ली। केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता ओमान चांडी का निधन हो गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमान चांडी के निधन की जानकारी उनके बेटे ने दी। वह 79 वर्ष के थे। पिछले कुछ महीनों से उनका बेंगलुरु में इलाज चल रहा था। ओमान चांडी दो बार केरल के मुख्यमंत्री रहे है। वे पिछले कुछ सालों से लगातार बीमार चल रहे थे। उन्होंने बेंगलुरु में अंतिम सांस ली।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत कई बड़े नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने 2004-2006, 2011-2016 की अवधि के दौरान केरल के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। ओमन चांडी के निधन पर केरल सरकार ने दो दिन के आधिकारिक शोक की घोषणा की है और मंगलवार को राज्य में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

31 अक्टूबर 1943 को ओमान चांडी का जन्म हुआ था। छात्र जीवन से राजनीति में आए ओमान चांडी करीब 50 साल तक राजनीति में सक्रिय रहे। ओमान चांडी को दक्षिण भारत और खासतौर पर केरल की राजनीति में कांग्रेस का मजबूत पिलर माना जाता था। ओमान चांडी ने पिछले ही साल राज्य के सबसे लंबे समय तक विधानसभा का सदस्य होने का रिकॉर्ड बनाया था।

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा, ओमन चांडी एक सक्षम प्रशासक और लोगों के जीवन से करीब से जुड़े रहने वाले व्यक्ति थे। 2011 के विधानसभा चुनाव में करीबी मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस विधायक दल ने सर्वसम्मति से ओमन चांडी को अपना नेता चुना।