उज्जैन जेल में 15 करोड़ के गबन मामले में पूर्व जेल अधीक्षक उषा राज और मुख्य आरोपी गिरफ्तार

ashish_ghamasan
Published on:

उज्जैन। केंद्रीय जेल भैरवगढ़ के कर्मचारियों के भविष्य निधि खातों से 15 करोड़ रुपये की राशि गबन के मामले में तत्कालीन जेल अधीक्षक ऊषा राज और जेल की अकाउंट शाखा का प्रभार संभालने वाला जेल प्रहरी रिपुदमन सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। उषा राज कुछ दिनों पहले भेरवगढ़ में अधीक्षक के रूप में थी अब उसी जेल में अपराधी की तरह सजा काटने जा रही है।

बता दे कि, इस पूरे मामले में जब जेल मुख्यालय भोपाल से टीम जांच करने उज्जैन पहुंची और रिपोर्ट शासन के सामने पेश की गई थी। जेल प्रहरी रिपुदमन सिंह 12-13 मार्च की रात को ही परिवार सहित फरार हो गया था। इसके बाद एक टीम उत्तरप्रदेश भेजी थी, जहां से उसे शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है।

Also Read – फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस नीलू कोहली के पति का निधन, कोई बीमारी नहीं थी, बाथरूम में मिला शव

जानकारी के मुताबिक, इस पूरे मामले में फर्जी हस्ताक्षर का भी उपयोग किया गया। कर्मचारियों के फर्जी हस्ताक्षर और जीपीएफ निकालने के फर्जी दस्तावेज भी बनाए गए। आरोपितों ने जेल अधीक्षक की आइडी व पासवर्ड का उपयोग कर ही गबन कांड को अंजाम दिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया था कि वो इस राशि का ऑनलाइन सट्टे में उपयोग कर रहे थे।