पूर्व आईपीएस अधिकारी पवन जैन आज राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी करेंगे ज्वाइन

Share on:

IPS Pawan Jain Join Bjp : 2023 के अंत में मध्यप्रदेश और राजस्थान समेत कई और राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है। इसको लेकर राजनीतिक पार्टियों में पक्ष-विपक्ष का दौर जारी है। मध्यप्रदेश में 230 सीटों पर अपना कब्ज़ा जमाने के लिए बीजेपी और कांग्रेस पूरी तरह से जुट गई है। वहीं राजस्थान में 200 सीटों पर पार्टिया अपनी-अपनी रणनीति अपना रही है। साथ ही नाराज पार्टी नेता दूसरी पार्टी में शामिल होते दिखाई दे रहे है। आपको बता दे कि, अब राजनीति में पूर्व ऑफिसर की भी एंट्री हो रही है।

मध्यप्रदेश में सेवा दे चुके पूर्व आईपीएस अधिकारी पवन जैन हाल ही में रिटायर हुए हैं। अब पवन जैन ने भाजपा की सदस्यता लेने का फैसला लिया है। पवन जैन 2023 के विधानसभा चुनाव में राजस्थान की राजाखेड़ा सीट से चुनावी दंगल में उतरेंगे।

पवन जैन आज यानी (12 अगस्त ) को राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की मौजूदगी में जयपुर में बीजेपी की सदस्यता लेंगे। साथ ही पवन जैन राजाखेड़ा से आज अपनी दावेदारी पेश कर सकते है। चुनाव लड़ने की तैयारी के साथ पवन जैन राजनीति में गए और उस राजाखेड़ा सीट से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। पवन जैन ने राजनीति के रण के तौर पर राजस्थान का मैदान चुन लिया है। आज वे बीजेपी की विधिवत सदस्यता लेने के साथ अपनी चुनावी दावेदारी पेश कर सकते हैं।

ABVP में थे सक्रिय 

पहले पवन जैन ने जनसंघ और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) में सक्रिय भूमिका निभाई थी। उन्होंने अपनी राजनीतिक पहचान एबीवीप से बनाई थी। 1977 में, उन्होंने तत्कालीन जनता पार्टी के प्रत्याशी मोहन प्रकाश के समर्थन में सौ से अधिक सभाओं को उत्साहित किया था। पवन जैन के बड़े भाई, विनोद जैन, ने आठ साल तक भाजपा के महामंत्री और जिलाध्यक्ष की पदों पर कार्य किया था। पवन जैन ने राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर में भारतीय विद्यार्थी परिषद के सक्रिय सदस्य के रूप में योगदान दिया। वर्ष 2016 और 2017 में, उन्होंने आईपीएस एसोसिएशन के प्रमुख पद पर कार्य किया।