लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहें है। ज्यादातर कांग्रेस के बड़े नेता अपनी पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो रहें है। आज बुधवार को इंदौर की पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष जया तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्य्ता ली। इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा मौजूद रहें।
‘कई कांग्रेसियों के बीजेपी में शामिल होने की सम्भावना’
बता दें कि इससे पहले इंदौर से संजय शुक्ला और विशाल पटेल बीजेपी में शामिल हो चुके है। अब एक और बड़ा चेहरा बीजेपी में शामिल हो चूका है। जया तिवारी ने भी आज कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी का हाथ थामा। इसके साथ ही प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने और भी कांग्रेसियों के बीजेपी में शामिल होने के संकेत दिए है।
‘अब भाजपा में राष्ट्र सेवा के लिए कार्य करूंगी’
आज भोपाल के बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश के केबिनेट मंत्री नागेंद्र सिंह चौहान, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालू ने जया तिवारी को पार्टी का दुपट्टा पहनाकर सदस्यता दिलाई। इस दौरान जया तिवारी ने कहा कि अयोध्या श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण जब कांग्रेस ने ठुकराया तो मुझे बहुत बुरा लगा इस वजह से मैने कांग्रेस छोड़ दी है। अब मैं भाजपा में राष्ट्र सेवा के लिए कार्य करूंगी। इस ख़ास मौके पर बड़ी संख्या में कई बीजेपी महिला कार्यकर्ता भी मौजूद रही।