“इसरो” के पूर्व प्रमुख डॉ. के. सिवन आईआईटी बोर्ड के चेयरमैन बने, IIT इंदौर को मिलेगा लाभ

RitikRajput
Published on:

Opportunity For IIT Indore : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व प्रमुख और डिपार्टमेंट ऑफ स्पेस के पूर्व सचिव, डॉ. के. सिवन को आईआईटी बोर्ड के चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया है। वे वर्तमान चेयरमैन, डॉ. दीपक फाटक की जगह लेंगे। उन्हें जल्द ही कार्यभार संभालने की उम्मीद है।

इस साल, आईआईटी इंदौर ने बीटेक स्पेस टेक्नोलॉजी की शुरुआत की है और स्पेस साइंस में अनुसंधान जारी है। डॉ. सिवन के स्पेस और एयरोनॉटिक्स इंजीनियरिंग के क्षेत्र में लम्बे अनुभव का होना आईआईटी को बेहद लाभकारी साबित हो सकता है।

डॉ. सिवन विशेषज्ञ एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में हैं। उन्होंने सन् 1982 में पीएसएलवी कार्यक्रम के तहत इसरो से जुड़ा था। उनके मार्गदर्शन में डिज़ाइन और मिशन सिम्युलेशन के क्षेत्र में विकास तेजी से हुआ। उन्होंने स्पेस साइंस और इंजीनियरिंग के साथ-साथ शिक्षा में भी योगदान दिया। इंदौर आईआईटी भी इसी दिशा में काम कर रहा है।