इस नेता के निधन पर पीएम मोदी ने लगाई ट्वीट्स की झड़ी, कहा- मैं दुखी हूं, स्तब्ध हूं

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली : गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल ने आज 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. कार्डियक अरेस्ट के कारण आज उनका निधन हो गया. उन्हें अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. केशुभाई पटेल के निधन पर गुजरात के सीएम विजय रूपाणी सहित सहित देश के दिग्गज़ नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी केशुभाई पटेल को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के माध्यम से केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की है. पीएम ने सिलसिलेवार कई ट्वीट किए हैं. पीएम ने केशुभाई को लेकर जो हालिया ट्वीट किया है, उसमे उन्होंने लिखा है कि, ”हम सभी के प्रिय, श्रद्धेय केशुभाई पटेल जी के निधन से मैं दुखी हूं, स्तब्ध हूं.” बता दें कि पीएम ने इसके साथ एक वीडियो भी साझा किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस दौरान गुजराती हुए अंग्रेजी भाषा में भी कई ट्वीट किए गए हैं. पीएम ने लिखा कि, ”केशुभाई का जीवन गुजरात और गुजरातियों के लिए समर्पित रहा. पीएम ने इस दौरान केशुभाई को एक उत्कृष्ट नेता करार दिया. साथ ही पीएम ने उन्हें हर वर्ग का नेता माना.

पीएम ने ट्वीट में लिखा कि, उनका व्यक्तित्व मिलनसार था और इसके चलते हर कोई उनसे प्यार करता था. पीएम ने केशुभाई पटेल के निधन को गुजरात के लिए अपूरणीय क्षति बताया. साथ ही कहा कि, उनके चाहने वालों और परिजनों के प्रति संवेदनाएं.

कोरोना से जीत चुके थे जंग…

केशुभाई पटेल को वैश्विक महामारी कोरोना ने भी अपनी चपेट में ले लिया था. हाल ही में केशुभाई में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. हालांकि वे कोरोना को मात देने में कामयाब रहे थे और वे स्वस्थ होकर घर लौटे थे. कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हुआ है.

गुजरात के पहले भाजपाई सीएम…

केशुभाई पटेल की गिनती गुजरात के दिग्गज़ नेताओं में की जाती है. वे गुजरात के पहले भाजपाई मुख्यमंत्री बने थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कि खुद कई सालों तक गुजरात की सत्ता संभाल चुके हैं, केशुभाई से आशीर्वाद लेने जाया करते थे. पीएम मोदी ने केशुभाई पटेल के साथ भी काम किया है.