नीट की परीक्षा के बहाने पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी का सरकार पर कटाक्ष

Shivani Rathore
Published on:

भोपाल : भाजपा के दिग्गज नेता, पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने दो ट्वीट करके नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग को मेडीकल में दिए आरक्षण पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने इस मुद्दे पर लोकसभा व राज्यसभा में चर्चा न कराने को लोकतंत्र की रुग्णता बताया है।

https://twitter.com/NarendraSaluja/status/1421508148469256206

सोलंकी का पहला ट्वीट
केन्द्र की Neet परीक्षा में २७+१०+१५+७.५को उच्चतम न्यायालय मानेगा क्या? यह 50 % से ज़्यादा हो रहा है ,साथ ही मेरिट को कमतर आँकना quality को कम करना है।

सोलंकी का दूसरा ट्वीट
लोक सभा और राज्यसभा में बिना चर्चा किये बिधेयक पास होना लोकतंत्र की रुग्णता का परिचायक है ।सांसदों के महत्वपूर्ण सुझाओं से देश बंचित रह जायेगा।जनमत की इज़्ज़त करें।

हां यह मेरे ट्वीट हैं
सोलंकी ने कहा कि हां यह दोनों ट्वीट मेरे हैं। इसमें गलत कहा है?