पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत कोरोना पॉजिटिव, कल ही हुए थे अहम बैठक में शामिल

Mohit
Published on:

जबलपुर : मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले नेताओं में अब कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत भी आ गए हैं। इस बात की जानकारी  तरुण भनोत ने सोशल मीडिया के जरिए दी।

उन्होंने कहा कि मैने गत दिवस स्वास्थ ठीक नहीं होने के कारण कोविड-19 की जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, जो भी लोग पिछले दिनों मेरे संपर्क में रहे हैं, कृपया वे अपने स्वास्थ का ध्यान दें, जरूरत पड़े तो जांच भी कराएं।

बता दें कि बीते शनिवार को वे जबलपुर में प्रशासन की ओर से आयोजित कोरोना समीक्षा बैठक में शामिल हुए थे। जिसके बाद आज रविवार को उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

इस बैठक में पूर्व मंत्री व विधायक भनोत  के अलावा बीजेपी नेता व सांसद राकेश सिंह, जबलपुर कलेक्टर समेत तमाम आला अधिकारी भी मौजूद थे। भानोत के कोरोना संक्रमित होने कि खबर के बाद से ही आला अधिकारी सकते में हैं।