मालदीव की पूर्व रक्षा मंत्री ने अपने ही ‘राष्ट्रपति’ पर साधा निशाना, कहा-मुइज्जू अपरिपक्व हैं, भारत के साथ दोस्ती…

ravigoswami
Published on:

मालदीव की मोइज्जू सरकार भारत से दुश्मनी मोल लेने के बाद लगातार अपने की देश के नेताओं के निशाने पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मालदीव सरकार के मंत्रियों द्वारा टिप्पणी करने पर राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की फजीहत होने लगी है। इस बीच मालदीव सरकार में रही पूर्व रक्षा मंत्री मारिया अहमद ने अपने ही सरकार पर जमकर हमला बोला है।

मारिया अहमद ने मुइज्जू की राजनीतिक अनुभव पर बात करते हुए कहा कि वह राजनीति में अपेक्षाकृत नए हैं। वह कभी संसद में नहीं रहे। वह बस एक कार्यकारी पद पर थे और एकमात्र चीज यह थी कि उन्होंने मेयर पद जीता था। ये चुनाव भी उन्होंने बहुत कम वोटों के साथ जीते थे। इतना ही नही उन्होनें कहा कि कम राजनीतिक समझ की वजह से मुइज्जू ने सोचा होगा कि उन्होंने चुनाव भारत को कोसने की वजह से जीता है। लेकिन ऐसा नही है।

पूर्व मंत्री ने मालदीव सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुइज्जू एक तरफ विदेश नीति में फेल हो रहे हैं तो दूसरी ओर देश में चीजें खराब हो ही हैं। मालदीव की अर्थव्यवस्था बेहद खराब स्थिति में है। मुइज्जू जरूरत से ज्यादा खर्च कर रहे हैं। मतदाताओं में बहुत नाखुशी है और मुइज्जू इस नाराजगी और गुस्से से ध्यान हटाने के लिए नए तरीके ढूंढ रहे हैं।

गौरतलब है कि पीएम मोदी के लक्ष्यद्वीप के दौरे पर मालदीव की मंत्रियों ने विवादित टिप्पणी की थी । इसके बाद से मालदीव सरकार के विरोध में भारत में ट्रेंड शरू कर दिया गया था। भारत के लोगों ने मालदीव यात्रा पर कराए गए होटेल की बुकिंग सहित प्लान कैंसिल कर दिए थे।