आलोट से कांग्रेस के पूर्व विधायक मनोज चावला हुए बीजेपी में शामिल, CM यादव ने दिलाई सदस्यता

Meghraj
Published on:

प्रदेश में लगातार कांग्रेस छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला जारी है। प्रदेश में करीब 80 दिनों में 17 हज़ार से अधिक कोंग्रेसियों ने अपनी पार्टी छोड़ बीजेपी का हाथ थामा। इसी बीच आज एक बड़ी खबर सामने आई है कि आलोट से कांग्रेस के पूर्व विधायक मनोज चावला ने बीजेपी का हाथ थम लिया है।

‘पूर्व विधायक मनोज चावला बीजेपी में हुए शामिल’

आज शनिवार दोपहर मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है कि प्रदेश के आलोट यानी रतलाम के पूर्व विधायक मनोज चावला ने आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में बीजेपी की सदस्यता ली है। उन्होंने आज कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को भेजा है।

‘व्यक्तिगत कारणों की वजह से कांग्रेस छोड़ रहे’

इसके साथ ही उन्होंने पार्टी छोड़ने का कारण अभी साफ़ नहीं बताया है। उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत कारणों की वजह से कांग्रेस छोड़ रहे है। इसके साथ ही रतलाम में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद गुगालिया ने भी आज बीजेपी का हाथ थामा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।