इंदौर से कांग्रेस के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी पंकज संघवी अमित शाह का स्वागत करने सीधे हवाई पट्टी पर जा पहुंचे

ashish_ghamasan
Published on:

इंदौर। मध्यप्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की आहट शुरू हो चुकी है। दोनों बड़ी पार्टियां पीछे हटने का नाम नहीं ले रही है। इस बार माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश में कड़ा मुकाबला देखा जा सकता है, क्योंकि दोनों बड़ी पार्टियां सक्रिय नजर आ रही है। कल मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में दोनों बड़ी पार्टियों के लिए बड़े-बड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। एक तरफ कमलनाथ और दिग्विजय सिंह इंदौर पहुंचे थे और दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इंदौर पहुचे थे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और भूपेंद्र सिंह ने एयरपोर्ट पर पहुंचकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत किया था। लेकिन इन सबके बीच इंदौर कांग्रेस के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी पंकज संघवी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत करने के लिए सीधे हवाई पट्टी पर जा पहुंचे थे। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे देखा जा रहा है कि पंकज संघवी हवाई पट्टी पर पहुंचे थे।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, कल बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अमित शाह के मंच पर आने से पहले एक गीत भी गाया। कैलाश विजयवर्गीय ने ‘ये देश है वीर जवानों का’ देशभक्ति गाना गया। इस दौरान भाजपा के सभी कार्यकर्ता झूम उठे थे। गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कई बड़ी बातें कही थी और कांग्रेस पर जमकर हमला भी बोलै था। इंदौर में अमित शाह ने दिग्विजय और कमलनाथ को बंटाधार और करप्शननाथ बताया था।