महिला समेत 3 बेटियों के सुसाइड पर पूर्व CM शिवराज ने जताया दुःख, बोले- मन व्यथित है, यह घटना समाज को…

Shivani Rathore
Published on:

Bhopal News : राजधानी भोपाल में कल बीते दिन एक महिला ने अपनी तीन बेटियों के साथ आत्महत्या कर ली थी। उसके बाद से आप-पास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं इस मामले में दुःख जताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि- इस घटना से मन व्यथित है, यह घटना समाज को सोचने पर विवश करती है, समाज शर्मसार है।

उन्होंने कहा कि एक मां को फांसी के फंदे पर झूलना पड़ा क्योंकि वह बेटा पैदा नहीं कर पाई, यह घटना समाज को सोचने के लिए विवश करती है। पूर्व सीएम ने कहा एक ही मां की कोख से बेटा और बेटी दोनों जन्म लेते है फिर यह भेदभाव क्यों? उन्होंने कहा बिना बेटी के कोई समाज आगे नहीं बढ़ सकता है। शिवराज ने कहा भाई दूज के दिन मेरे जीवन में यही संकल्प है, बेटा बेटी की बराबरी के लिए मिशन के रूप में हर संभव कार्य करूंगा।

गौरतलब है कि मंगवार को भोपाल के गुनगा थाना क्षेत्र के ग्राम रोडिया में एक महिला पनी तीन बेटियों के साथ फांसी के फंदे पर झूल गई थी, जिमसें महिला और दो बेटियों की मौत हो गई थी जबकि एक बच्ची की सांसे चल रही थी जिसे गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया था। मृतकों के नाम आराध्या (5 साल), श्रष्टि (डेढ़ साल) और मां संगीता (28 साल) है, वही घायल एक बेटी मनु (ढाई साल) को भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मौके से मिला सुसाइड नोट

बता दे कि घटना की जांच करने पहुंची पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिमसे महिला ने आत्महत्या की वजह पेट में गठान होना बताया है। महिला ने लिखा- गठान के कारण अब बच्चे पैदा नहीं कर सकती, इसलिए ऐसा करने जा रही हूं। वहीं मौके पर मौजूद कुछ परिजनों से यह भी जानकारी सामने आई है कि महिला को बेटा नहीं होने के कारण उसके ससुराल वाले और पति प्रताड़ित करते थे।