नए मंत्रिमंडल को पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट शेयर कर दी बधाई, अनुभवी नेताओं के न होने पर जताया दुःख

Ayushi
Published on:
kamalnath at chhindwara

मध्यप्रदेश में आज शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका हैं। शिवराज कैबिनेट के नए मंत्रियों ने आज शपथ ली है। आज सुबह करीब 28 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। आपको बता दे, आज मंत्रिमंडल विस्तार में ज्योतिरादित्य समर्थकों को खास तरजीह दी गई। जिसमें सिंधिया के करीब दर्जनभर नेताओं को मंत्री बनाया गया है। इस शपथ में सबसे पहले गोपाल भार्गव ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। वहीं हरसूद सीट से विधायक विजय शाह ने शपथ ली। इसके बाद एक एक करके सभी विधायकों ने मंत्री पद शपथ ली। जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने ट्वीट शेयर कर पूरे नए मंत्रिमंडल को बधाई दी वहीं भाजपा के योग्य अनुभवी नेताओं के न होने पर दुःख भी जताया है।

kamalnath

ट्वीट शेयर कर कमलनाथ जी ने लिखा है कि प्रदेश सरकार के आज के मंत्रिमंडल के गठन पर मै सभी नवीन मंत्रियो को बधाई व शुभकामनाएँ देता हूँ और उम्मीद करता हूँ कि प्रदेश के विकास में सभी मिल जुलकर कार्य करेंगे और प्रदेश के विकास में सहभागी बनेंगे। आज के मंत्रिमंडल के गठन में कई योग्य , अनुभवी , निष्ठावान भाजपा के वरिष्ठ विधायकों का नाम नहीं पाकर मुझे व्यक्तिगत तौर पर बेहद दुःख भी है। लोकतंत्र के इतिहास में मध्यप्रदेश का मंत्रिमंडल ऐसा मंत्रिमंडल है , जिसमें कुल 33 मंत्रियो में से 14 वर्तमान में विधायक ही नहीं है। यह संवैधानिक व्यवस्थाओं के साथ बड़ा खिलवाड़ है। प्रदेश की जनता के साथ मज़ाक है।