छिंदवाड़ा से बेटे नकुल संग इंदौर पधारे पूर्व CM कमलनाथ, कांग्रेस नेताओं ने किया स्वागत

Rishabh
Published on:

इंदौर विमानतल पर उन्होंने पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ,पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ,विधायक संजय शुक्ला ,विधायक विशाल पटेल ,शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ,जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव और शेख अलीम से इंदौर के वर्तमान हालातों पर चर्चा की।

कांग्रेस नेताओं ने उन्हें इंदौर की वर्तमान स्थिति की बिंदुवार जानकारी दी।
-पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि इंदौर में अस्पतालों में ना बेड मिल रहा है, ना बेहतर इलाज मिल रहा है ,ना ऑक्सीजन है और ना जीवन रक्षक दवाइयां व इंजेक्शन उपलब्ध है।जनता इसके अभाव में दर-दर भटक रही है ,सैकड़ों लोगों की प्रतिदिन मौत हो रही है।
-पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने बताया कि रेमड़ेसिविर इंजेक्शन भाजपा के मंत्री ,विधायक व भाजपा नेताओं के घर से बंट रहे हैं ,जरूरतमंद लोगों को नहीं मिल रहे हैं और भाजपा नेताओं से जुड़े हुए लोग ही इसकी जमकर कालाबाजारी कर रहे हैं।

-विधायक विशाल पटेल ने बताया कि कई लोग इस कोरोना महामारी में सहयोग देना चाहते हैं।ऑक्सीजन प्लांट लगाना चाहते हैं लेकिन उन्हें अनुमति प्रदान नहीं की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना अस्पतालों की व संसाधनो की भारी कमी है।
-विधायक संजय शुक्ला व विनय बाकलीवाल ने इंदौर की वर्तमान स्थिति बताते हुए बताया कि प्रशासन कांग्रेस के लोगों को क्राईसेंस कमेटी की बैठक तक में नहीं बुलाता है ,ना प्रशासन के लोग उनके फोन उठाते हैं और ना सहयोग करते है।
-जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की बढ़ती भयावह स्थिति व बढ़ते मौत के आँकड़ो से कमलनाथ जी को अवगत कराया।

कमलनाथ जी ने सारी बातें सुनने के बाद कहा कि अभी यह अवसर राजनीतिक आंदोलन प्रदर्शन करने का तो है नहीं।हम जिला प्रशासन के अधिकारियों से मिलकर अपनी बात रखें।इस संकट काल में हम जनता के सुख दुख में खड़े होकर जरूरतमंदों की पूरी ताकत से मदद करें।इंदौर शहर की एक गौरवशाली परंपरा है कि शहर के उद्योगपति -व्यापारी -दानदाता बढ़-चढ़कर गरीब,पीड़ित ,जरूरतमंदों की मदद करते हैं , आप लोग उनसे भी सहयोग लेकर जरूरतमंदों की मदद करें।भाजपा नेताओं के कृत्य को जनता खुली आंखों से देख रही है ,वह यह सच्चाई देख रही है कि जिस इंजेक्शन की उसे आवश्यकता है वह भाजपा नेताओं के घरों में आसानी से उपलब्ध है ,तमाम सुविधाएं भाजपा नेताओं को ही मिल रही है और आज जनता इलाज,बेड ,ऑक्सीजन और इंजेक्शन के अभाव में दम तोड़ रही है।जनता यह कभी नहीं भूलेगी और भाजपा को कभी माफ नहीं करेगी।

इस अवसर पर मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने कहा कि –
-मैंने आज छिंदवाड़ा के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में प्रदेश के नागरिकों के अच्छे स्वास्थ्य की , ख़ुशहाली की प्रार्थना की और इस महामारी से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की क्योंकि आज जनता सरकार भरोसे नहीं ,भगवान भरोसे है।
-इंदौर ,मध्य प्रदेश का और देश का बड़ा शहर है लेकिन यहां रोज कितने लोगों की मौत हो रही थी ? यह आंकड़े छिपाने से और दबाने से कोरोना जाने वाला नहीं है ,आज कितने टेस्टिंग हो रहे है ? टेस्टिंग 10 से 15% ही हो रही है और जिन लोगों की टेस्टिंग नहीं हो रही वह कोरोना संक्रमण फैला रहे हैं।कोरोना की रिपोर्ट भी चार-पांच दिन में मिल रही है , ऐसे में वह भी लोगों को संक्रमित कर रहे हैं।
-आज अस्पतालों में बेड के लिए ,एंबुलेंस के लिए ,इलाज के लिए ,ऑक्सीजन के लिए ,इंजेक्शन के लिए ,डॉक्टर के लिये लाइन लगी है।
-तीन माह महीने पहले से ही कोरोना की दूसरी लहर को लेकर मीडिया और अन्य लोगों द्वारा तमाम चेतावनियाँ दी जा रही थी लेकिन इसका कोई प्रबंध सरकार ने नहीं किया ?

-मार्च तक तो देश से ऑक्सीजन का निर्यात हो रहा था , रेमड़ेसिविर इंजेक्शन तक एक्सपोर्ट हो रहा था ,यह हालत है ?
-आज इंदौर-भोपाल तक में इलाज के लिए बेड नहीं मिल रहा है।
-आज यह वैक्सिनेशन की बात कर रहे हैं , मै पूछना चाहता हूँ कि कितने लोगों को अभी तक वैक्सीन लगी है , कितने लोगों को लगाई जा रही है ? वैक्सीन है ही नहीं , बस वैक्सीन की घोषणा कर दी बंगाल चुनाव के आख़री चरण में युवाओं को लुभाने के लिये ? यह कलाकारी की राजनीति अब बहुत हो गई।
-मै तो प्रदेश की जनता से अपील करता हूं कि आज किसान, नौजवान ,छोटा व्यापारी , ग़रीब वर्ग , मज़दूर वर्ग सब परेशान है।आप सब लोग सच्चाई को पहचाने ,सच्चाई अपनाये व सच्चाई का साथ दें।

-आज प्रदेश में कोरोना से हो रही मौतों के लिए भाजपा की वर्तमान सरकार जिम्मेदार है।केंद्र में और मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार तो दोषी कौन ? क्या जनता दोषी है ? प्रदेश की भाजपा सरकार आज लाशों के ढेर पर राजनीति कर रही है , उसे जनता की चिंता नहीं।
-मै पूरे प्रदेश की जनता की सेवा कर रहा हूं , जहां से भी मदद माँगी जा रही है , मदद की पूरी कोशिश कर रहा हूं।इंजेक्शन की कंपनियों से मैंने बात की कि मध्य प्रदेश का कोटा बढ़ाइए ,ऑक्सीजन बढ़ाइए , जहां-जहां से मुझे खबर आती है ,वहाँ मदद पहुंचाने का काम करता हूं।
-प्रशासन भी आज भाजपा नेताओं को रेमड़ेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध करा रहा है और उनके लोग ही कालाबाजारी कर रहे हैं ,इसको उन्होंने व्यापार बना लिया है।
-बंगाल पर हो रही हिंसा पर उन्होंने कहा कि कहीं भी हिंसा हो ,यह ठीक नहीं है मैंने ममता बनर्जी जी से बात की है।
-मेने उन्हें मध्यप्रदेश आने का निमंत्रण दिया है उन्होंने स्वीकार किया है और वह जल्द ही मध्यप्रदेश आयेगी , मैं उन्हें इंदौर लाने का भी पूरा प्रयास करूंगा।

वे मेरी मेरी पुरानी साथी रही है ,युवक कांग्रेस के समय से हमने साथ काम किया है।किस प्रकार ममता जी ने मोदी जी ,उनके मंत्रियों , विधायको , इनकम टैक्स, सीबीआई व ईडी से लड़कर उन्हें हराया है।
-बंगाल जैसा चुनाव तो पूरे देश में कहीं नहीं हुआ ?
-दमोह चुनाव पर उन्होंने कहा कि दमोह की जीत का श्रेय वहाँ की जनता को जाता है ,दमोह की जनता ने सौदेबाजी की राजनीति को नकारा है , वहाँ के मतदाताओं ने सच्चाई का साथ दिया है।

इंदौर में कांग्रेस जनों से मुलाकात के बाद कमलनाथ जी सीधे झाबुआ के लिए रवाना हो गए ,जहां वे विधायक स्वर्गीय कलावती भूरिया के शोक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
उनके साथ सांसद नकुल नाथ ,पूर्व मंत्री श्री हनी बघेल व प्रवीण कक्कड़ भी साथ गये।