पूर्व सीएम ने काजल चौधरी के पूरे परिवार को अपने भोपाल स्थित निवास पर आमंत्रित कर काजल को पुष्प गुच्छ भेंट कर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। बड़ी बात ये है कि भारतीय नौ सेना के लिए एयर ट्रैफिक कंट्रोल में सब लेफ्टिनेंट के पद पर चयन के लिए हुई परीक्षा में समूचे देश में 5 लोगों का चयन हुआ और उन पांच के पांच पदों पर बेटियों ने बाजी मारी है। जिसमें पूरे मध्यप्रदेश से एकमात्र काजल चौधरी का इस पद के लिए चयन हुआ है।
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने काजल चौधरी व उनके परिवार को बधाई देते हुए कहा कि यह ना सिर्फ भोपाल के लिए बल्कि समूचे मध्यप्रदेश के लिए गर्व की बात है कि काजल ने अपनी मेहनत और लगन से भारतीय नौसेना में अपनी जगह बनाकर हम सब का मान बढ़ाया है। इस अवसर पर काजल चौधरी के साथ उनके पिता राजेंद्र सिंह चौधरी, माता संगीता चौधरी, भाई प्रशांत चौधरी, कांग्रेस नेता नरेश ज्ञानचंदानी विशेष रूप से मौजूद थे।