भोपाल के परवलिया थाना क्षेत्र स्थित आंचल मिशनरी संस्था के बालिकागृह में निरीक्षण के दौरान 68 बच्चियों में से 26 बच्चियां गायब पाई गई हैं। वहीं अब इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गंभीरता से लेते हुए सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सरकार से गंभीर कार्रवाई की मांग की है ताकि बच्चियों की सुरक्षा और कल्याण के संकट का समाधान किया जा सके।
इस मामले में शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर लिखते हुए कहा की – ‘मामले की गंभीरता तथा संवेदनशीलता को देखते हुए सरकार से संज्ञान लेने एवं त्वरित कार्रवाई करने का निवेदन करता हूं।’
आंचल मिशनरी संस्था के बालिकागृह का निरीक्षण करते हुए पता चला कि यह संस्था पंजीकृत नहीं है और न ही उसे सरकारी मान्यता प्राप्त है। इसके अलावा, निरीक्षण में सूचीबद्ध 68 बच्चियों में से केवल 41 बच्चियां ही मिलीं, जबकि 26 बच्चियां अब तक गायब हैं। इन बच्चियों के बारे में किसी भी रिकार्ड का पता नहीं चला है।