पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बड़ा ऐलान, हमारी सरकार बनी तो महिलाओं को 1500 रुपए देंगे

Share on:

मध्य प्रदेश में फिलहाल चुनावी जंग जारी है जहाँ भाजपा 1000 vs कांग्रेस 1500 की वॉर शुरू हो गई है.प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को 1000 रुपये महीना देने की स्कीम की हाल ही में घोषणा की थी जिसकी शुरुवात आज यानि 5 मार्च से हो रही है अब इसी योजना के अगेंस्ट पूर्व मुख्या मंत्री कमलनाथ महिला वोटर्स को लुभाने के लिए उन्हें हर महीने 1500 रुपये देने का वादा कर रहे हैं.ब शर्ते, इसी साल नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी सरकार बन जाए. कहा जा रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में दोनों दलों के लिए सबसे बड़ा कार्ड महिला वोटर ही होंगी. इसकी बिसात अभी से बिछाई जाने लगी है. मध्य प्रदेश में दो करोड़ 60 लाख महिला वोटर हैं.

महिलाओं का वोट बैंक भाजपा के पाले में करने की तैयारी

साल 2018 के चुनाव में बीजेपी को महिलाओं का दो फीसदी वोट ज्यादा मिला था.इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अंतिम बजट ने अगले विधानसभा चुनाव की बैटल फील्ड तैयार कर दी गई है. यह पूरी तरह से महिला वोटर केंद्रित है.बजट में महिलाओं से जुड़ी योजनाओं के लिए 1 लाख करोड़ से अधिक का प्रावधान किया गया है.यह पूरे बजट की एक तिहाई रकम है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस बार ‘सीएम लाडली बहना’ योजना लेकर आए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन यानी 5 मार्च से इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. अनुमान है कि करीब एक करोड़ पात्र महिलाओं को 10 जून को इस योजना की पहली किस्त मिल जाएगी. वहीं, नवम्बर में मतदान केंद्र तक जाने से पहले इन महिलाओं के खाते में पांच-पांच हजार रुपये आ चुके होंगे. यह महिला मतदाताओं को मनोवैज्ञानिक तरीके से शिवराज सिंह चौहान को वोट करने के लिए प्रेरित करेगा.

पूर्व सी एम् चुनाव से पहले शिवराज सरकार ने प्रदेश में लाडली बहना योजना की शुरुआत की है। इसके तहत महिलाओं को एक हजार रुपए हर महीने मिलेंगे। इस पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि मैं लाडली नाम से कुछ नहीं करूंगा। हमारी सरकार बनी तो मैं हर महिलाओं को 1500 रुपए दूंगा।

पूर्व मंत्री कामनाथ ने अपने ट्वीट के जरिये क्या कहा

मैं मध्यप्रदेश की माताओं, बहनों और बेटियों को एक सुखद सूचना देना चाहता हूं। कुछ महीने बाद आप सब मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने वाली हैं।कांग्रेस सरकार महिलाओं को प्रतिवर्ष ₹18000 की आर्थिक सहायता देगी। यह संसार की सबसे बड़ी महिला सशक्तिकरण योजना बनेगी।
यह घोषणा किसी घोषणा मशीन की घोषणा नहीं है, जो हर रोज अपनी बात से पलट जाते हैं। कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश की महिलाओं को देश में सबसे अधिक आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है और हम वह संकल्प पूरा करेंगे।

महिलाओं के लिए विश्व की सबसे बड़ी योजना लाएगी कमलनाथ सरकार महिलाओं को हर साल ₹18000 की सहायता देगी कमलनाथ सरकार। नरेंद्र मोदी की किसान सम्मान निधि में मिलते हैं सिर्फ ₹6000। मोदी की योजना से 3 गुनी बड़ी योजना होगी कमलनाथ की योजना। शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना से डेढ़ गुना ज्यादा रकम देगी कमलनाथ सरकार। शिवराज सिंह चौहान की योजना में शामिल है बहुत कम महिलाएं। कमलनाथ सरकार मध्य प्रदेश की अधिकतम बेटियों, बहनों, बहुओं और माताओं को देगी हर महीने 1500 रुपए। मोदी और शिवराज की योजनाओं की तरह जनता से नहीं होगा कोई फ्रॉड। किसान सम्मान निधि में मोदी सरकार ने किसानों को भेज दिए हैं पैसा वापस करने के नोटिस। प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों पर भी मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने चलाया है बुलडोजर। लाडली लक्ष्मी योजना में बेटियों को निश्चित धनराशि देने से पहले ही मुकर चुकी है शिवराज सरकार। झूठ फरेब की राजनीति खत्म, जो कहेंगे वही करेंगे। यह कमलनाथ का वादा है टूटेगा नहीं। राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं पंजा-धारी।

गौरतलब है कि एमपी में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा के चुनाव हैं। इसमें अब आठ महीने का वक्त बचा है। इससे पहले सरकार के साथ-साथ विपक्ष भी चुनावी मोड में आ गई है। कमलानथ पूर्व में भी ऐसी कई घोषणाएं कर चुके हैं। उन्होंने पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा की है।