इंदौर शहर एवं जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महेंद्र जोशी जी एवं जिला काग्रेस अध्यक्ष सदशिव यादव ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सम्मानित अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 14 अप्रैल को डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर अंबेडकर नगर महू पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।
जोशी ने बताया कि माननीय कमलनाथ जी दिल्ली से 8.30 बजे विशेष विमान से 10:05 पर इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे एयरपोर्ट से 1015 बजे हेलीकॉप्टर से अंबेडकर नगर महू के लिए रवाना होकर 10:30 बजे अंबेडकर नगर महू पहुंचेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री हेलीपेड से सीधे अंबेडकर स्मारक पहुंचेंगे। वे महू से 11:30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा आष्टा में आयोजित आम सभा को संबोधित करने के लिए रवाना होंगे। यादव ने कहा कि कमलनाथ माल्यार्पण करने के पश्चात महू स्थित हेलीपैड पर सभी वरिष्ठ कांग्रेसजनों,जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों, मोर्चा संगठनों, प्रकोष्ठ के पदाधिकारीयो एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
Also Read : ‘50 बार मेरे घर को ले लो,….. भारत के लोगों के मुद्दे को उठाते रहूंगा’, वायनाड में राहुल गांधी