कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह 16 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद आज उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस बात कि जानकारी उन्होंने ट्विटर के माध्यम से दी है। उन्होंने लिखा है कि ईश्वर की कृपा और आप सबकी शुभकामनाओं से मेरी कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। मैं अपने डॉक्टर्स का भी शुक्रगुज़ार हूँ जिन्होंने इस आपाधापी में भी धैर्य के साथ मेरा इलाज किया। कुछ दवाइयाँ और परहेज़ जारी हैं। मैं फ़ोन पर सभी के लिए उपलब्ध था और हूँ। लेकिन दस दिन और क्वारंटाइन रहना है।
ईश्वर की कृपा और आप सबकी शुभकामनाओं से मेरी कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। मैं अपने डॉक्टर्स का भी शुक्रगुज़ार हूँ जिन्होंने इस आपाधापी में भी धैर्य के साथ मेरा इलाज किया। कुछ दवाइयाँ और परहेज़ जारी हैं। मैं फ़ोन पर सभी के लिए उपलब्ध था और हूँ। लेकिन दस दिन और क्वारंटाइन रहना है।
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) May 1, 2021
गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह हाल ही में दमोह उपचुनाव के दौरान प्रचार में भी शामिल हुए थे। बता दें कि प्रचार में जुटे कई नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन और कांग्रेस के दमोह जिला अध्यक्ष मनु मिश्रा भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जतारा विधायक और बीजेपी के प्रदेश महामंत्री हरिशंकर खटीक, निवाड़ी जिला अध्यक्ष अखिलेश अपाचे, पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव समेत कई अन्य नेता भी पॉजिटिव पाए गए हैं।