दिग्विजय सिंह आज सागर दौरे पर, दलित हत्याकांड के पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात

RitikRajput
Published on:

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बुधवार को सागर जिले के बरोदिया नौनागिर गांव पहुंचकर दलित हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे। उन्होंने रघुवीर अहिरवार के बेटे नितिन अहिरवार की हत्या पर शोक व्यक्त किया था। जिसके बाद आज वे घटनाक्रम की पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे।

बात दे कि, 24 अगस्त को बरोदिया नौनागिर में 18 साल के नितिन अहिरवार की दर्दनाक हत्या हुई थी, जिसमें उनकी मां को भी निर्वस्त्र कर पीटा गया था। पुलिस ने इस मामले में अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इस हत्याकांड ने सागर जिले में दलित समुदाय के बीच राजनीतिक उत्तेजना को बढ़ा दिया है। नितिन अहिरवार की हत्या से चार घंटे पहले उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था और उसके पश्चात्ताप से रिश्तेदार और गांववालों को आंदोलन की आवश्यकता महसूस हो रही है।

यह घटना एक बार फिर से दलित-अत्याचार मुद्दे को सुर्खि़ रूप से उठाने की ओर पुनर्मुखित कर रही है, जिसे समाज में गहरे सोच और क्रियान्विति की आवश्यकता है।