भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भोपाल के कोलार क्षेत्र में भारी बारिश व कलियासोत नदी में आई बाढ़ से प्रभावित नागरिकों से मुलाकात की। इस दौरान वे कोलार के सेक्टर ए स्थित ऑर्चिड पैलेस कॉलोनी की दिवाल गिरने से मौत का शिकार हुए चेनु मास्टर के परिजनों से मिलने पहुंचे व परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कमजोर दीवार के गिरने से एक मासूम इंसान की अचानक मृत्यु हुई जिसकी पूरी जिम्मेदारी बिल्डर की है लेकिन स्थानीय प्रशासन ने अभी तक कोई कार्यावाही नही की है।
दिग्विजय सिंह ने क्षतिग्रस्त भवनों का निरीक्षण करते हुए जनता से कहा कि आपके क्षेत्र का पार्षद बीजेपी का, विधायक बीजेपी का और सांसद भी बीजेपी का। लेकिन इनमें से कोई भी उनकी सुध लेने नही आया। मैंने सांसद का चुनाव लड़ा नही जीत पाया, नरेश ज्ञानचंदानी ने विधायक का चुनाव लड़ा वो भी नही जीत पाए लेकिन उसके बाद भी आपके बीच आपके हक़ की लड़ाई लड़ने खड़े हैं। सिंह ने एसडीएम से कहा कि जिन रहवासियों के पूरे घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, घर का सामान पानी में बह गया है उनके रहने व खाने की व्यवस्था कराएं व उन्हें मुआवजे दिलवाने की कार्यावाही करें।
सिंह ने वार्ड 82 के शिर्डी पुरम में साईं बाबा मंदिर की क्षतिग्रस्त दीवाल का भी निरीक्षण किया।
दिग्विजय सिंह के साथ दौरे में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, डीसीसी अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव, नरेश ज्ञानचंदानी, पूर्व विधायक जितेंद्र डागा, ब्लॉक कांग्रेस कोलार अध्यक्ष प्रशांत चौहान, ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष, अमित मीणा व रोहित यादव, कार्यकारी अध्यक्ष सुखलाल ठाकुर, राहुल सिंह राठौर, नवल सोनी, श्याम मीणा, मंडलम अध्यक्ष चंपालाल मीणा, राजकुमार सिंह, मंगल सिंह यादव एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।