संतकबीर नगर से भाजपा के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, शरद त्रिपाठी का बुधवार देर रात गुरुग्राम स्थिति मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. वह करीब 50 वर्ष के थ. बताया जा रहा है कि शरद लंबे समय से बीमार चल रहे थे. भाजपा के तमाम नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भाजपा के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी से गोरखपुर के रहने वाले थे. उनका पैतृक निवास खजनी तहसील क्षेत्र में पड़ता है. शहर क्षेत्र के धर्मशाला इलाके में परिवार के साथ रहते थे। लंबे समय से बीमार चल रहे थे. तबीयत खराब होने के बाद पूर्व सांसद को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. शरद त्रिपाठी के पिता रमापति राम त्रिपाठी देवरिया से भाजपा सांसद हैं. वह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्हें भी बेटे के निधन की सूचना मिली है.