क्रिकेट जगत में दौड़ी शोक की लहर, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का भारत में निधन

Akanksha
Published on:

मुंबई : IPL कमेंट्री के लिए भारत आए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी डीन जोन्स का हार्ट अटैक के कारण गुरुवार को मायानगरी मुंबई में निधन हो गया. 59 वर्षीय जोन्स ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास के दिग्गजों में शुमार किए जाते हैं. डीन IPL 2020 के लिए ब्रॉडकास्ट से जुड़े थे और इसी वजह से उनका भारत आना हुआ था.

क्रिकेट जगत को लगा गहरा झटका..

डीन जोन्स के निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी. सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली जैसे दिग्गजों ने डीन के निधन पर शोक प्रकट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. विराट ने ट्वीट में लिखा, ‘डीन जोन्स के निधन से हैरान हूं. उनके परिवार और दोस्तों को भगवान इस मुश्किल समय में शक्ति प्रदान करें.’ ‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट में लिखा, डीन जोन्स के निधन की दिल दहला देने वाली खबर. एक अद्भुत आत्मा जल्द चली गई. ऑस्ट्रेलिया के मेरे पहले दौरे के दौरान उनके ख़िलाफ़ खेलने का अवसर मिला. उनकी आत्मा को शांति मिले, उनके चाहने वालों को मेरी संवेदना.

ऐसा रहा क्रिकेट करियर…

जोन्स का क्रिकेट करियर शानदार रहा है. ऑस्ट्रेलिया के लिए 52 टेस्ट खेलने वाले जोन्स ने 46.55 की औसत से 3631 रन बनाए. वहीं वनडे क्रिकेट के 164 मुकाबलों में 45.61 की औसत से उनके बल्ले से 6068 रन निकलें. डीन जोन्स ने 10 साल 1984 से 1994 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेला.