इंदौर : इंदौर जिले में मतदाताओं विशेषकर युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे है। इसी क्रम में इंदौर जिले के सभी महाविद्यालयों में मतदाता साक्षरता क्लब का गठन किया जा रहा है। जिले के अधिकांश महाविद्यालयों में इस तरह के क्लब गठित हो चुके है।
इससे बड़ी संख्या में युवा जुड़ गये है। क्लब के सदस्य महाविद्यालयीन युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित करेंगें। ऐसा ही एक क्लब पिछले दिनों देपालपुर के शासकीय भागीरथ सिलावट महाविद्यालय में भी गठित किया गया।