इंदौर : देवी अहिल्या श्रमिक कामगार सहकारी संस्था इंदौर की श्री महालक्ष्मी नगर एवं अयोध्यापुरी कॉलोनी के संबंध में प्राप्त दावे-आपत्तियों के निराकरण एवं अंतिम सूची के प्रकाशन हेतु दल का गठन किया गया है। यह दल अपना प्रतिवेदन एक माह की अवधि में प्रस्तुत करेगा।
यह दल कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी के आदेशानुसार गठित किया गया है। अपर कलेक्टर सपना लोवंशी द्वारा जारी आदेशानुसार इस दल में डिप्टी कलेक्टर निधि वर्मा जाँच दल प्रमुख रहेंगी। सदस्य के रूप में प्रभारी डिप्टी कलेक्टर सीमा कनेश मौर्य, सहायक आयुक्त सहकारिता जी.एस. परिहार, वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक आर.एस. ठाकुर तथा सहकारी निरीक्षक के.एल. कोरी को शामिल किया गया है।
ज्ञात रहे कि देवी अहिल्या श्रमिक कामगार सहकारी संस्था इंदौर की श्री महालक्ष्मी नगर एवं अयोध्या पुरी कॉलोनी के संबंध में प्राप्त शिकायतों की जांच के लिए कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी के निर्देशानुसार उपायुक्त सहकारिता द्वारा 30 नवम्बर 2022 को जांच दल का गठन किया गया था। उक्त गठित दल द्वारा जाँच कर अपना जाँच प्रतिवेदन एवं दोनों कॉलोनियों में भूखण्ड हेतु पात्रता निर्धारित करने संबंधी सूची प्रस्तुत की गई।
उक्त सूचियों का द्वितीय प्रकाशन कर विगत एक जून 2023 से लेकर 21 जून 2023 तक दावे-आपत्तियां आमंत्रित की गई थी। उक्त दावे-आपत्तियों के निराकरण एवं अंतिम सूची के प्रकाशन के लिये उपरोक्त दल का गठन कलेक्टर द्वारा किया गया है।