विवाद को भूल सीरम और भारत बायोटेक एक साथ करेंगे काम

Ayushi
Published on:

भारत में कोरोना वैक्सीन का निर्माण करने वाली दो कंपनियों सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक की ओर से मंगलवार को एक साझा बयान जारी किया गया है.

इन दोनों ही कंपनियों ने पूरे देश में सही तरीके से कोरोना वैक्सीन पहुंचाने के प्रयासों के बारे में बोला है। बात दें कि यह बयान ऐसे समय में आया है जब दोनों ही कंपनियों के अधिकारी पिछले कुछ दिनों में आपसी जंग में बिजी थे।

दोनों कंपनियों ने मंगलवार को शेयर करते हुए कहा, ‘अदार पूनावाला और कृष्णा इल्ला ने देश में कोरोना वैक्सीन को बनाने, सप्लाई करने और दुनिया तक पहुंचाने को लेकर बातचीत की। दोनों ने कहा हमारा फोकस वैक्सीन बनाने, उसकी सप्लाई और बांटने पर है. हमारे संस्थान देशहित में इस काम को पहले की तरह ही करते रहेंगे और आगे बढ़ेंगे’।