वन्य प्राणी क्षेत्रों में शुरू हो रही पर्यटन सुविधाओं का वन मंत्री ने लिया जायजा

Shivani Rathore
Published on:

भोपाल : वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने कहा है कि राष्ट्रीय उद्यानों के संचालक की यह जिम्मेदारी होगी कि सभी राष्ट्रीय उद्यान जो एक जून से 30 जून तक के लिए खोले जा रहे हैं, उनमें आने-जाने वाले व्यक्तियों से कोविड-19 गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराएँ। डॉ. शाह वन्य प्राणी क्षेत्रों के पर्यटन की तैयारियों के संबंध में विभागीय अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जायजा ले रहे थे।

वन मंत्री ने हिदायत दी कि गाइड लाइन का पालन कराते हुए पर्यटन गतिविधियाँ चालू की जाएँ। उन्होंने बाघ-शावकों की सुरक्षा का विशेष रूप से ध्यान रखने के साथ ही 6 माह से छोटे बाघ-शावक जिन क्षेत्रों में मौजूद हैं, उन क्षेत्रों की पर्यटन गतिविधियाँ अस्थाई रूप से सीमित करने के निर्देश दिए।

वन मंत्री ने कहा कि सफारी के समय जहाँ बाघ दिखने की संभावना हो वहाँ पर भीड़ एकत्रित नहीं होना चाहिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रमुख सचिव वन श्री अशोक वर्णवाल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक- वन बल प्रमुख श्री रमेश गुप्ता, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) श्री आलोक कुमार, टाईगर रिजर्व के फील्ड डारेक्टर और उप संचालक भी शामिल हुए।