विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चीन और पाकिस्तान को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- पड़ोसी देश से बात हो मगर…

Share on:

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मीडिया से बातचीत के दौरान चीन और पाकिस्तान से जुड़े रिश्तों को लेकर अहम बातें की है। एस. जयशंकर ने पाकिस्तान को आतंकवाद को लेकर कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि जो आतंकवाद को लेकर मौजूदा पाकिस्तानी रुख है, उस हिसाब से तो संबंध कभी बेहतर नहीं हो पाएंगे।

उन्होंने समाचार एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा कि पाकिस्तान की हमेशा से मंशा रही है कि वह सीमा पार आतंकवाद के अपने हथकंडे का उपयोग भारत को वार्ता के लिए मजबूर करने के लिए करे। उन्होंने आगे कहा ‘कई दशकों तक ऐसा चला, लेकिन अब भारत ने यह खेल खेलना बंद कर दिया है। हम चाहते हैं कि पड़ोसी देश से बात हो। आखिरी पड़ोसी, पड़ोसी होता है, लेकिन इसके लिए कोई शर्त नहीं होगी। आतंकवाद के खिलाफ भारत के सख्त रुख ने पाकिस्तान के इस हथकंडे को पूरी तरह अप्रासंगिक बना दिया।‘

इसी के साथ विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चीन से जुडी भी कुछ बातें की है। उन्होंने कहा कि, शुरुआत से ही नेहरू और सरदार पटेल के बीच चीन को कैसे जवाब दिया जाए, इस मुद्दे पर गहरा मतभेद रहा। हमारी सरकार चीन से निपटने में सरदार पटेल की शुरू की गई रणनीति के लिहाज से काम कर रही है।