विदेश मंत्री जयशंकर बोले- ‘भारत पर आरोप लगाना कनाडा की राजनीतिक मजबूरी, खालिस्तान का…’, निज्जर हत्याकांड का किया ज़िक्र

Meghraj
Published on:

देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भुवनेश्वर में एक कार्यक्रम के दौरान कई मुद्दे पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत पर अलग-अलग आरोप लगाना कनाडा की राजनीतिक मजबूरी है। अगले साल वहां चुनाव होने हैं, इसलिए देश में वोट बैंक की राजनीति चल रही है। इसका भारत से कोई लेना-देना नहीं है।

जयशंकर ने कहा, “हम कनाडा द्वारा गिरफ्तार भारतीयों के बारे में जानकारी साझा करने का इंतजार कर रहे हैं। हमें बताया गया है कि वे तीनों एक गिरोह से ताल्लुक रखते हैं। यह कनाडा का आंतरिक मामला है और मैं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकता।”

दरअसल, शुक्रवार को कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोप में तीन भारतीयों को गिरफ्तार किया गया था। कनाडा पुलिस को शक था कि भारत ने इन लोगों को निज्जर की हत्या का जिम्मा सौंपा था।

विदेश मंत्री ने कहा कि भारत के खिलाफ काम करने वाले लोगों को कनाडा में पनाह दी जाती है। खास तौर पर जो पंजाब से हैं, वे कनाडा से काम करते हैं। खालिस्तान का समर्थन करने वाले लोग कनाडा के लोकतंत्र का दुरुपयोग कर रहे हैं। वे आज कनाडा के वोट बैंक बन गए हैं। कनाडा में सत्तारूढ़ पार्टी के पास संसद में बहुमत नहीं है। ऐसे में कई पार्टियां सत्ता में आने के लिए खालिस्तानी समर्थकों पर निर्भर हैं।