सोनू सूद को Forbes ने बताया कोविड-19 हीरो, एक्टर ने ट्वीट कर किया आभार

Ayushi
Published on:

आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक तरफ़ा पहचान और लोगों के दिलो में अपनी जगह बना ली है, जब कोरोना महामारी से देश के लोग लड़ रहे थे उस समय जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए आगे आने वाले व्यक्ति सोनू ही थे, सोनू के इस दुःख की घड़ी में लोगों की मदद करने वाले रूप को लेकर उन्हें रियल लाइफ हीरो का टैग मिला है।

वहीं एक बार फिर सोनू सूद को एक और अंतराष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड मिला है। जिसका जिक्र उन्होंने ट्वीट कर किया है। सोनू सूद को हाल ही में फोर्ब्स की तरफ से लीडरशिप अवार्ड 2021 दिया गया है। इसमें सोनू सूद को ‘कोविड-19 हीरो’ बताया गया है। जिसके लिए सोनू सूद ने ट्रॉफी की तस्वीर ट्वीट कर इस अवार्ड के लिए हाथ जोड़कर आभार जताया है।

Sonu Sood, Forbes India, Covid 19 leadership award 2021, Forbes India honoured sonu sood, Sonu Sood Tweet, Social Media, Viral Tweet, सोनू सूद, सोनू सूद ट्वीट

आपको बता दे, सोनू ने इस अवार्ड को वर्चुअल तौर पर हासिल किया। सोनू सूद के इस ट्वीट पर फैंस बधाई दे रहे हैं। हालांकि लॉकडाउन के बाद से सोनू से मदद मांगने का सिलसिला जो शुरू हुआ वह अभी तक रूका नहीं है। सोनू से लोग अक्सर मदद मांगते ही रहते हैं और एक्टर भी सहायता देने की हर संभव कोशिश करते रहते हैं। इस ही नेक काम के लिए सोनू सूद को आज भी जाना जाता है।