Forbes 2020: टॉप पर शुमार अक्षय कुमार, सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हस्तियों में शामिल

Ayushi
Published on:

दुनिया की मशहूर मैगजीन फोर्ब्स ने हाल ही में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स की लिस्ट जारी की है। जिसमें अक्षय कुमार ने सभी को पछाड़ दिया है। जी हां हर साल की तरह इस साल फोर्ब्स की लिस्ट जारी की गई है जिसमें अक्षय कुमार का नाम भी टॉप में शुमार है। दरअसल, इस बार लिस्ट में पहले स्थान पर कोई मेल एक्टर नहीं बल्कि रियलिटी टीवी सुपरस्टार और बिजनेस टायकून काइली जेनर का नाम टॉप पर शुमार है। वहीं बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। वह दुनियाभर के उन एक्टर्स में शामिल है जो अपनी फिल्मों, गानों और सीरियल्स के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी लोगों के दिल जीतते है।

आपको बता दे, फोर्ब्स ने एशिया के 100 डिजिटल स्टार की लिस्ट भी जारी की है जिसमें अक्षय शामिल है। क्योंकि वह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सक्रीय रहते हैं। उनकी फैन फॉलोविंग काफी ज्यादा है। साथ ही वह आए दिन सुर्ख़ियों में छाए रहते हैं। वहीं फ़ोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक, काइली जेनर ने 2020 में 40 अरब रुपए की कमाई की है। वह सिर्फ और सिर्फ 23 साल की है। वह अमेरिका की रहने वाली है। इसके अलावा अक्षय कुमार ने इस साल 362 करोड़ रुपये की कमाई की है।

वह दुनियाभर के ऐसे सुपर एक्टर है जिनकी फिल्म देखने के लिए लोग मरते है। उन्होंने  लक्ष्मी से काफी अधिक कमाई की है। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया था। बता दे, दुनियाभर में कमाई के मामले में एक्टर्स की लिस्ट में अक्षय छठवें नंबर पर हैं। दरअसल, अक्षय सिर्फ फिल्म से ही नहीं लोगों का दिल जीतते है वह सोशल  मीडिया पर भी आए दिन फोटो वीडियो शेयर करते है जिससे वह अपने फैंस से लगातार जुड़े हुए रहते हैं। आज उनके इंस्टाग्राम पर 47.5 मिलियन और ट्विटर पर 40.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं। उनके अलावा इस लिस्ट में  रेसलर और हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन, ब्राजील के मशहूर फुटबॉलर नेमार, अमेरिकन एक्टर टेलर पेरी और अमेरिका की रेडियो और टीवी पर्सनैलिटी हॉवर्ड स्टेन जैसे सेलेब्स शामिल हैं।