बच्चो की खुशी के लिए विधायक विजयवर्गीय ने अलग से आयोजित किया लकी ड्रा, आयुष तगारे को मिली बाइसिकल

Suruchi
Published on:

इंदौर : लोकप्रिय विधायक आकाश कैलाश विजयवर्गीय जी द्वारा तीन दिन पूर्व अपनी विधानसभा के वार्ड 56 मे स्नेहलतागंज गुजराती समाज द्वारा आयोजित किये गए आनंद मेले में शिरकत की, सभी लक्की ड्रा प्रतियोगिता में विजेता निकले किंतु वहा उपस्थित बच्चों मे कोई विजेता नहीं आया, आगे की पंक्ति में खड़े सभी बच्चों का निराश चेहरा विधायक विजयवर्गीय से देखा नहीं गया और उन्होंने अपनी ओर से बच्चों की खुशी के लिए अलग से एक विशेष लकी ड्रा आयोजित करने के लिए कहा, इतना सुनते ही वहा मौजूद सभी बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

उस लकी ड्रा में विजेता चुने गए आयुष तगारे निवासी “28- स्नेहलतागंज” को आज विधायक विजयवर्गीय ने परिजनो की उपस्थिती मे अपनी ओर से बायसिकल भेट कर बालक को उसके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की। गौरतलब है की अपने इसी मनमोहक अंदाज की वजह से बेहद संवेदनशील विधायक विजयवर्गीय बड़ो के साथ साथ बच्चों में भी काफी लोकप्रिय है, फिर चाहे वो लॉकडाउन जैसे कठिन समय में भी भोले भाले बच्चों के लिए घर घर केक के पैकेट्स भेजना हो या उनकी बेहतर शिक्षा के लिए अपनी विधानसभा में एक से बढ़कर एक आदर्श स्कूल बनवाना। जंपिंग ट्रांपोलिन हर सरकारी स्कूल व आंगनवाड़ियो में वितरित करना हो या अपने क्षेत्र के प्रत्येक गार्डन में बच्चो के लिए झूले लगवाना। वे स्वयं हर छोटी से छोटी चीजों का विशेष ध्यान रखते है।