आज पीएम मोदी मन की बात करने वाले हैं। ये इस साल की पहली मन की बात होगी। वह रेडियो के माध्यम से देश को सम्बोधित करेंगे। इस साल का उनका ये पहला एपिसोड होगा जिसमें वह अपने मन की बात रखेंगे। बताया जा रहा है कि वह आज किसान आंदोलन और दिल्ली में बम धमाके के बीच आज अपनी बात सामने रखेंगे।
खास बात ये है कि मन की बात कार्यक्रम का यह 73वां संस्करण होगा। उन्होंने इससे पहले 27 दिसंबर को मन की बात कार्यक्रम किया था। वहीं कयास लगाया जा रहा है कि वह आज किसान आंदोलन और दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा पर अपनी बात बोल सकते हैं। इसके अलावा वह वैक्सीनेशन को भी लेकर कुछ कह सकते है।