दिनांक 04 मार्च 2021: आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि इंदौर शहर स्वच्छता में देश में चार बार नंबर वन स्वच्छ शहर रहा है, इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में इंदौर स्वच्छता का पंच लगाएगा, इसको दृष्टिगत रखते हुए, निगम द्वारा नदी-नाला शुद्धीकरण व आउटफाॅल टेपिंग कार्य के परिणाम स्वरूप पूर्व में सुखे नाले में नाला क्रिकेट, नाला फुटबाल मैच, सुखे नाले में विवाह की वर्षगांठ, निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है।
नगर निगम इंदौर द्वारा किये गये नाला टेपिंग व आउटफाॅल टेपिंग कार्यो के परिणाम स्वरूप शहर के कई नाले सूख गये है, इसी क्रम में पंचकुईयां रामघाट स्थित नाले में गिरने वाले गंदे व सीवरेज के पानी को टेप कर आउटफाॅल टेपिंग का कार्य किया गया। निगम द्वारा किये गये नदी-नाला टेपिंग व सौन्दर्यीकरण कार्य के फलस्वरूप विश्व के इतिहास में पहली बार इंदौर स्वच्छता की मिसाल पेश करते हुए दिनांक 5 मार्च को शम 5 बजे पंचकुईयां रामघाट में नाला दंगल आयोजित कर रहा है।
इस नाला दंगल में अंतराष्टीय पहलवान विजय कुमार भाटिया, केजेस कैलोनिया पहलवान, राहुल वर्मा, सुरज चैहान पहलवान, मनीष मुहाले पहलवान, योगेश बिजौरे पहलवान सहित शहर के विभिन्न व्यायामशाला के पहलवानो के मध्य दंगल आयोजित किया गया है।