मैडम तुसाद म्यूजियम में पहली बार लगेगा किसी सन्यासी का स्टैच्यू, योग करते नजर आएंगे ‘बाबा रामदेव’

Suruchi
Published on:

न्यूयॉर्क में स्थित मैडम तुसाद म्यूजियम में पहली बार किसी सन्यांसी का स्टैच्यू लगाया जाएगा। जिसमें योग गुरु बाबा रामदेव का स्टैच्यू लगाया जा रहा है। बता दें प्रोग्राम के लिए ये स्टैच्यू दिल्ली पहुंच गया है, जो कि अब बाद में न्यूयॉर्क भेज दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार इस स्टैच्यू को बनाने का कार्य पिछले कई सालों में किया गया है। इसके लिए पहले ही बाबा रामदेव की कद और काठी का नाप ले लिया था। इसके अलावा बाबा रामदेव के एक्सप्रेशन्स को भी रिकॉर्ड किया गया है।

बता दें अब बाबा रामदेव का ये स्टैच्यू सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बाबा रामदेव वृक्षासन करते हुए दिखाई दे रहे है। दिल्ली के मैडम तुषाद म्यूजियम में भी बाबा रामदेव का एक पुतला लगाया गया है। इससे पहले मैडम तुषाद म्यूजियम में महात्मा गांधी, PM मोदी, इंदिरा गांधी, सलमान खान और शाहरुख खान के स्टैच्यू भी लगाए जा चुके हैं। ऐसे में कुल 12 हस्तियों के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं, जिसके बाद अब बाबा रामदेव का नाम इस लिस्ट में शामिल हो गया है।