आने वाले 20 दिन बुध चलेंगे उल्टी सीधी चाल, इन राशि वालों को रहना होगा सावधान

Pinal Patidar
Published on:
rashi

ज्योतिषों के अनुसार, किसी भी व्यक्ति की राशि उसके स्वभाव, व्यक्तित्व, स्वास्थ्य, प्रेम प्रसंग और भविष्य के बारे में काफी कुछ बता देती है। हर राशि की अपनी अलग विशेषता होती है। वहीं ग्रहों के राजकुमार तुला राशि में वक्री चाल चलना शुरू करेंगे। तुला राशि से निकलकर बुध 2 अक्टूबर को कन्या राशि में गोचर करेंगे। इस राशि में वह 18 अक्टूबर तक रहेंगे। बुध की वक्री चाल से जहां मिथुन और कन्या समेत कई राशि वालों को लाभ होगा, वहीं कुछ राशि वालों को गोचर काल के दौरान सावधान रहने की जरूरत है।

ये भी पढ़े: Pitru Paksha 2021 : पितृ पक्ष में लगाएं ये पौधे, पितरों की नाराजगी होगी दूर

rashi

मीन राशि:
बुध आपकी राशि के आठवें भाव में 27 सितंबर से उल्टी सीधी चाल चलना शुरू कर रहे हैं। यह भाव लाभ-हानि और मृत्यु का है। इस दौरान मित्रों के साथ राज शेयर करने से बचें। माता की सेहत का ध्यान रखें। पूरे परिवार का माहौल टेंशन भरा हो सकता है। वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं।

rashi

वृश्चिक राशि:
वक्री बुध आपकी राशि के 12वें स्थान पर संचार करेगा। यह स्थान लाभ-हानि को प्रदर्शित करता है। इस दौरान आपको पैसों से जुड़े मामलों में सावधान रहने की जरूरत है। निवेश से बचें, वरना धन हानि हो सकती है।

rashi

कर्क राशि:
बुध की वक्री चाल का आपकी राशि के चौथे स्थान पर गोचर हो रहा है। इस दौरान आपको कुछ बाहरी चीजें परेशान कर सकते हैं। आप थोड़ा अलग-थलग महसूस कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र पर टकराव की स्थिति आ सकती है।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews