इंदौर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता अपनी पार्टी को मजबूती देने के लिए प्रदेश में प्रचार प्रसार करते हुए नजर आ रहे हैं। अभी हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए थे। इस दौरान उन्होंने जनजातीय समूह को लेकर काफी कुछ घोषणा की। इतना ही नहीं उन्होंने विपक्ष पर भी काफी निशाना साधा था।
विधानसभा चुनाव से पहले इस तरह लगातार दिग्गज नेताओं का दौरा मध्य प्रदेश की राजनीति में जान फूंकने का काम कर रहा है। बता दें कि, जहां कांग्रेस सत्ता में काबिज होने के लिए कई बड़ी घोषणाएं कर रही है। इतना ही नहीं प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब तक प्रदेश की जनता को कई बड़े तोफे दे चुके हैं, जिसमें लाडली बहना योजना भी शामिल है।
इन सबके बीच अभी कुछ दिनों पहले ही मध्य प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय को चौथी बार जेपी नड्डा की पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई थी और अब खबर आ रही है कि एक बार फिर कैलाश विजयवर्गीय को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। मिशन 2023 के लिए भाजपा ने कैलाश विजयवर्गीय को विधानसभा सम्मेलनों की जिम्मेदारी दी है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, कैलाश विजयवर्गीय सभी विधानसभा क्षेत्रों में दौरा कर कार्यकर्ताओं के मन की बात जानेंगे। विजयवर्गीय विधानसभा सम्मेलन को संबोधित करेंगे।