इंदौर में 5 स्थानों पर बनेंगे फुट ओवर ब्रिज, PPP मॉडल पर स्थापित करेंगे 100 टन प्रतिदिन ग्रीन वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट

Deepak Meena
Published on:
इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में महापौर सभाकक्ष में मेयर इन कौंसिल की बैठक संपन्न हुई। बैठक में आयुक्त हर्षिका सिंह, महापौर परिषद सदस्य राजेन्द्र राठौर, निरंजन सिंह चौहान, अश्विनी शुक्ल, अभिषेक शर्मा, नंदकिशोर पहाडिया, राजेश उदावत, राकेश जैन, जीतु यादव, प्रिया डांगी, मनीष शर्मा मामा, समस्त अपर आयुक्त, समस्त विभाग प्रमुख व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
महापौर भार्गव द्वारा मेयर इन कौंसिल की बैठक में ग्रीन वेस्ट का सदुपयोग करते हुए, ग्रीन एनर्जी का निर्माण हेतु पीपीपी मॉडल पर 100 टन प्रतिदिन ग्रीन वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जावेगा, इंदौर को सोलर सीटी बनाने के प्रथम चरण में शहर की 85 वार्ड की किन्ही 85 कालोनियों के रूफ टॉप में सोलर सिस्टम लगाने के लिय एजंेसी को इंदौर आमंत्रित करने पर चर्चा की गई।  साथ ही शहर की 400 ऐसे कालोनी जो स्वंय स्टीट लाईट का बिल भरने में सक्षम नही है, ऐसी कालोनियो के स्ट्रीट लाईट का बिल निगम द्वारा भरने के संबंध में निर्णय लिया गया।  बैठक में वार्ड क्रमांक 64 के अन्तर्गत तीन ईमली चौराहे के समीप दो स्थानों पर फुट ओव्हर ब्रिज का निर्माण पी.पी.पी. के अन्तर्गत किये जाने तथा इन्दौर शहर के अन्तर्गत देवी अहिल्या विश्व विद्यालय आरएनटी मार्ग के पास, दवा बाजार एमवाय हॉस्पिटल के पास एवं ओल्ड जीडीसी कॉलेज कर्बला मैदान के पास पीपीपी मॉडल पर जनसुविधा हेतु फुट ओव्हर ब्रिज निर्माण करने की भी स्वीकृति दी गई।
इसके साथ ही बैठक में अमृत 2.0 प्रोजेक्ट के तहत कान्ह एवं सरस्वती नदी के पुर्नउत्थान के दृष्टिगत सिरपुर, बिलावली एवं लिम्बोदी तालाब के जीर्णोद्धार हेतु प्रस्तावित डी.पी.आर. में सम्मिलित किये जाने की स्वीकृति, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत निर्मित गारबेज ट्रांसफर स्टेशन पर 03 अतिरिक्त मशीनरी सेट क्रय करने, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत उद्यान एवं घरों के पेड़ों की कटिंग/वेस्ट के निपटान हेतु 100 टन प्रतिदिन क्षमता के ग्रीन वेस्ट मेेनेजमेन्ट प्लान्ट स्थापित करने, फुटीकोेठी फ्लाय ओव्हर ब्रिज का नाम संत सेवालाल महाराज ब्रिज रखे जाने की स्वीकृति, प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रो में स्थित बहुमंजिला आवासीय ईकाईयों में प्रथम आओं प्रथम पाओें पद्धति से आवासीय इकाईयों के आवंटन कर ईडब्ल्युएस एवं एलआईजी के कुल 363 हितग्राहियों की सूची अनुमोदन की स्वीकृति प्रदान की गई।