जिलों में अब चलित खाद्य प्रयोगशाला 10 रूपये में करेंगी खाद्य पदार्थ नमूनों की जाँच

Rishabh
Published on:

इंदौर 27 फरवरी,2021: खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के अंतर्गत आम उपभोक्ताओं, स्कूल एवं महाविद्यालय छात्र/छात्राओं को खाद्य पदार्थों में की जाने वाले मिलावट के प्रति जागरुक करने, मिलावट जांचने के प्राथमिक परीक्षण का प्रशिक्षण देने एवं अधिनियम/नियम/विनियमों के प्रावधान की जानकारी प्रदान करने व आम उपभोक्ताओं द्वारा खाद्य पदार्थ की शुद्धता की तत्काल प्राथमिक जाँच करने के लिये चलित खाद्य प्रयोगशाला इंदौर संभाग के जिलों के भ्रमण पर रहेगी। इस प्रयोगशाला के माध्यम से 10 रूपये के शुल्क पर जाँच करायी जा सकेगी। नवीन चलित खाद्य प्रयोगशाला इंदौर संभाग को आवंटित की गयी थी।

इंदौर संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि यह प्रयोगशाला संभाग के सभी जिलों में पहुँचे और आवश्यकता के अनुसार जाँच और जागरूकता का कार्य करें। इस संबंध में उनके द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह प्रयोगशाला बड़वानी जिले में एक मार्च से 03 मार्च,2021 तक, खरगोन जिले में 4 मार्च से 06 मार्च 2021 तक, खण्डवा जिले में 8 मार्च से 10 मार्च 2021 तक, बुरहानपुर जिले में 11 मार्च से 13 मार्च 2021 तथा इंदौर में 15 मार्च से 31 मार्च 2021 तक रहेगी ।

भ्रमण के दौरान राज्य चलित खाद्य प्रयोगशाला जिस जिले के भ्रमण पर रहेगी उस जिले के अभिहित अधिकारी उसके प्रभारी अधिकारी होंगे। राज्य चलित खाद्य प्रयोगशाला में भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जिले में पदस्थ खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा चलित प्रयोगशाला के साथ कार्य करेंगे। राज्य चलित खाद्य प्रयोगशाला द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी संभागीय मुख्यालय जिले के पदस्थ खाद्य सुरक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रतिदिन मुख्यालय भेजी जायेगी।