इंदौर में उचित मूल्य दुकानों पर मनाया जाएगा ‘अन्न उत्सव’

Shivani Rathore
Updated on:

इंदौर : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गत माह आयोजित कलेक्टर्स कांफ्रेंस में दिये गये निर्देशों के परिपालन में इंदौर जिले में भी प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर प्रतिमाह अन्न उत्सव का आयोजन किया जायेगा। राज्य शासन के निर्देशानुसार आयोजित होने वाले इस अन्न उत्सव के लिये संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। कलेक्टर श्री मनीष सिंह निर्देश दिये है कि दिशा-निर्देशों के अनुरूप प्रत्येक माह सभी उचित मूल्य की दुकानों पर अन्न उत्सव आयोजित किया जाये। जिले में उचित दुकानवार नोडल अधिकारी भी बनाये गये है।

इस कार्यक्रम के लिये नोडल अधिकारियों को गत दिवस कलेक्टर कार्यालय में प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण अपर कलेक्टर श्री अभय बेड़ेकर, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री आर.सी. मीणा, सहायक आपूर्ति अधिकारी प्रमोद गुप्ता, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री धर्मेन्द शर्मा तथा सुश्री मोबिना कादरी ने दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहकारिता निरीक्षक, नापतोल निरीक्षक, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, औषधि निरीक्षक, उचित मूल्य दुकानदार आदि उपस्थित थे।

अन्न उत्सव का उद्देश्य
राज्य शासन ने संचालित प्रत्येक उचित मूल्य दुकान की पर्याप्त मानीटरिंग, प्रत्येक हितग्राही को योजना का लाभ सुनिश्चित कराने एवं योजना के अंतर्गत सामग्री का वितरण, शासकीय कर्मचारी की उपस्थिति में सुनिश्चित कराने के लिये अन्न उत्सव कार्यक्रम घोषित किया है। इसके तहत प्रत्येक माह, प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान में एक दिन अन्न उत्सव मनाया जायेगा। परन्तु इसका तात्पर्य यह नही है कि पात्रता पर्चीधारियों को अन्य दिनों में राशन सामग्री नहीं दी जाये। उचित मूल्य की दुकान पूर्व के समान निर्धारित दिनो में खुलेगी और राशन कार्डधारियों को पूर्ववत निर्धारित दिवसो में राशन सामग्री प्राप्त करने की पात्रता होगी।

अन्न उत्सव की महत्वपूर्ण तिथियॉ
जिन ग्रामों में उचित मूल्य दुकान संचालित है तथा उस ग्राम में साप्ताहिक हाट – बाजार भी लगता है, वहॉ प्रत्येक माह की 4 तारीख के बाद लेने वाले प्रथम हाट-बाजार के दिन अन्न उत्सव का आयोजन किया जायेगा। शेष उचित मूल्य दुकानों की में प्रत्येक माह की 7 तारीख को अन्न उत्सव आयोजित किये जायेंगे।

एक सेल्समेन द्वारा एक से अधिक दुकानो के संचालन के कारण जिन दुकानो में हाट – बाजार की तिथि अथवा माह की 7 तारीख को अन्न उत्सव का आयोजन नहीं हो सकेगा, उन दुकानो पर अन्न उत्सव माह की 9 तारीख को आयोजित किया जायेगा। माह की 7 तारीख को रविवार होने पर भी अन्न उत्सव यथावत किया जायेगा। अन्न उत्सव के आयोजन के दो – तीन दिवस पूर्व ही मुनादी कराई जायेगी, साथ ही उचित मूल्य दुकान एवं ग्राम पंचायत भवन में भी अन्न उत्सव की तिथि प्रदर्शित की जायेगी।

अन्न उत्सव के लिये प्रत्येक दुकान स्तर पर एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जायेगा, यह नोडल अधिकारी राजस्व, खाद्य, सहकारिता, पंचायत, महिला बाल विकास विभाग का कर्मचारी होगा। नियुक्त नोडल अधिकारी अन्न उत्सव के दिन प्रातः 7 बजे उचित मूल्य दुकान पर उपस्थित होकर पीओएस मशीन पर बायोमेट्रिक सत्यापन के आधार पर अपनी उपस्थिति दर्ज करायेगा। साथ ही शाम को 4 बजे दुकान बंद होने के पूर्व भी अपनी उपस्थिति बायोमेट्रिक से ही करायेगा।

अन्न उत्सव के दिन पात्रता पर्चीधारी को राशन सामग्री प्राप्त करने में कोई असुविधा न हो, इसके लिये महिलाओ एवं पुरूषो के लिये पृथक – पृथक लाईन लगाने की व्यवस्था की जायेगी। अन्न उत्सव प्रारंभ होने एवं समाप्त होने पर नोडल अधिकारी अनिवार्य रूप से दुकान में उपलब्ध सामग्री का भौतिक सत्यापन कर अपनी रिपोर्ट जिला आपूर्ति अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। अन्न उत्सव के दिन उचित मूल्य दुकान निगरानी समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जायेगा, जिससे पारदर्शिता बनी रहे।