अपने Aadhaar Card में फोटो बदलने के लिए अपनाएं यह तरीका

anukrati_gattani
Published on:

देश में आधार कार्ड की जरूरत से आप भली भांति परिचित होंगे। हमारी पहचान ही हमारा आधार कार्ड है। इसके साथ साथ यह कितना महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है ये आप अच्छे से जानते हैं। हमारे एड्रेस, नाम, DOB, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस के साथ साथ हमारे फिंगर प्रिंट, फोटो, और बायोमेट्रिक रेटीना भी इसमें होती है। हर काम को लेकर आपका आधार कार्ड तो जरूर से मांगा जाता है। चाहे वो ट्रेन का सफर हो या, फिर आपका कोई सरकारी काम हर जगह आधार कार्ड के बिना कोई काम होता ही नही हैं। अपने आधार को कई बार हमें कुछ न कुछ कारण से अपडेट कराना होता है।

अक्सर हमारे आधार कार्ड के फोटो को लेकर हम असहज हो जाते है क्योंकि इतने बुरे तो हम असली में भी नही लगते जितने की आधार कार्ड की फोटो में लगते है। अब अगर ऐसा हो जाए की आप आसानी से अपने आधार कार्ड की फोटो बदल सकें तो आपकी बल्ले बल्ले हो जाएगी, चलिए तो फिर जानते है कि कैसे हम अपने आधार कार्ड की फोटो को बदल सकते हैं।

 

आपको सबसे पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर आधार अपडेट फॉर्म को डाउनलोड भरना होगा। इसके अलावा आप आधार नामांकन के केंद्र पर से भी इस फॉर्म को ले सकते हैं। इस फॉर्म के साथ केंद्र जाकर जमा कर दें। अपनी फिंगरप्रिंट और रेटीना को कैप्चर कर, सभी बायोमेट्रिक जानकारियां देकर। आपकी फोटो को वापिस क्लिक किया जाएगा। लेकिन, आपको इस अपडेशन के लिए 100 रुपए केंद्र में शुल्क देना होगा। इसके बाद आपके अपडेट के लिए रिक्वेस्ट नंबर आयेगा URN और उसकी रसीद बन जाएगी। इस प्रक्रिया में आपको ज्यादा से ज्यादा 90 दिन लग सकते है। वहीं, जैसे ही आपका आधार अपडेट हो जाएगा आपको आपके नंबर पर मैसेज आ जाता है। फिर आप यूआईडीएआई की वेबसाइट अपना डिजिटल आधार कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं।