आदिवासियों के लोकपर्व ‘भगोरिया के रंग-संस्कृति के संग’ का आयोजन, वरिष्ठ छायाचित्रकारों के चित्रों की होगी प्रदर्शनी

Shivani Rathore
Published on:

भगोरिया पर्व पर केंद्रित डाक टिकिट का विमोचन भी 

इंदौर । स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र.आदिवासियों के लोकपर्व भगोरिया पर दो दिवसीय यात्रा ’भगोरिया के रंग-संस्कृति के संग’ का आयोजन कर रहा है। 17 एवं 18 मार्च 2024 को आयोजित इस यात्रा में 150 से अधिक फोटो-वीडियो जर्नलिस्ट और पत्रकार भाग लेंगे। यात्रा के दौरान भगोरिया पर केन्द्रित छायाचित्र प्रदर्शनी, डाक टिकिट का विमोचन और आदिवासी संस्कृति पर चर्चा भी होगी।

स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल ने बताया कि रविवार 17 मार्च को शाम 7 बजे संतोष मैरिज गार्डन, पेटलावद में कार्यक्रम आयोजित होगा। अतिथिगण भगोरिया पर वरिष्ठ छायाचित्रकार श्रीराम चौहान के 30 चित्रों की प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर आदिवासी संस्कृति के रंग विषय पर चर्चा भी होगी। वही अगला कार्यक्रम सोमवार 18 मार्च को दोपहर 1 बजे पीजी काॅलेज आडिटोरियम, अलीराजपुर में आयोजित होगा। इस अवसर पर भगोरिया पर्व पर केन्द्रित डाक टिकिट का विमोचन एवं वरिष्ठ छायाचित्रकारों का सम्मान किया जायेगा। इससे पहले स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. का दल अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के भाभरा स्थित प्रतिमा स्थल पर भी जायेगा। इस अवसर पर आजादी के दीवानों की संघर्ष गाथा पर केन्द्रित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।

सात दिवसीय भगोरिया, आरम्भ

फिर आ गया है आदिवासियों की लोक संस्कृति का उत्सव भगोरिया। भगोरिया महज एक त्यौहार नहीं बल्कि संबंधों का संवाद है। इन सात दिनों में इंदौर संभाग के आदिवासी बहुल जिले अलीराजपुर, झाबुआ, धार, खण्डवा, खरगोन और बड़वानी में आदिवासी समाज के लोग खुलकर अपनी जिंदगी जीते हैं और प्रेम, नृत्य और संगीत के रंगों में रंग जाते हैं। आदिवासी बांसुरी की धुन पर ढ़ोल-मांदल का आनंद और हाट में आदिवासी व्यंजनों का लुत्फ उठाते है। इंदौर से बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी प्रतिवर्ष भगोरिया मेलो को कवर करने पहुंचते हैं। आदिवासियों पर केन्द्रित छायाचित्रों को प्रतिवर्ष दुनिया भर की प्रतियोगिताओं में पुरस्कृत किया जाता है।