इंदौर दिनांक 07 मई 2021। आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम व बचाव हेतु निगम द्वारा स्वच्छता अभियान के साथ ही शहर में लागू लॉक डाउन के दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर साथ ही शहर में बनाए गए कैंटोनमेंट एरिया में 57 ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से ईएसआई एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में एवं ए डब्ल्यू एम द्वारा 9 ट्रैक्टर जिनमें 360 डिग्री मशीन के माध्यम से शहर के प्रमुख बाजारों स्थानों चैराहों पर तहत सैनिटाइजेशन के साथ ही मच्छरों के बचाव के लिए फागिंग मशीन के माध्यम से कार्य किया गया।
निगम द्वारा आज लॉकडाउन के दौरान शहर में स्थित वैक्सीनेशन सेंटर, मुक्तिधाम, मुख्य मार्गो के साथ ही अन्य क्षेत्रो में सेनिटाइजेशन के साथी मच्छरों के बचाव के लिए फागिंग मशीन से छिड़काव एवं स्प्रे का कार्य किया गया जिसके तहत विजय नगर, साउथ तुकोगंज, एमडीएच हॉस्पिटल, सुखदेव नगर, मां अहिल्या कोविड-19 सेंटर, तिलक नगर मुक्तिधाम, रामबाग मुक्तिधाम, जूनी इंदौर मुक्तिधाम, मालवा में मुक्तिधाम, विनोबा नगर, स्कीम नंबर 78, स्कीम नंबर 114, मयूर नगर, मूसाखेड़ी, कॉलोनी नगर, मरी माता, सिंधी कॉलोनी, विष्णुपुरी, आदित्य नगर, शिक्षक नगर, साउथ तुकोगंज, विराट नगर, ग्रेटर तिरुपति नगर, विजय नगर, खजराना, कनाडिया, तिलक नगर, टेलीफोन नगर, प्रिंस नगर, राधाकृष्ण कॉलोनी, काटजू कॉलोनी, जानकी नगर, समाजवादी इंदिरा नगर, गांधी नगर, जनता कॉलोनी, तिलक नगर, अंबेडकर नगर, पाटनीपुरा, मालवीय नगर, नर्मदा कॉलोनी, राजीव आवास विहार, श्री मंगल विहार, गोयल विहार, श्री कृष्णा विहार, विनय नगर, सुंदर नगर, नंदा नगर, वृंदावन कॉलोनी अन्य मुक्तिधाम एवं कब्रिस्तान के साथ ही संक्रमित क्षेत्रो में 57 ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से स्वास्थ्य अधिकारी एवं सीएसआई द्वारा एवं 9 ट्रैक्टर के माध्यम से एडब्ल्यूएम के द्वारा शहर के प्रमुख बाजारों एवं मुख्य स्थानों साथ ही कैंटोनमेंट एरिया पर सेनिटाइजेशन एवं मच्छरों के बचाव के लिए फागिंग का कार्य किया गया, निगम द्वारा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।