कोहरा बना दुर्घटना की वजह, बस और गाड़ी में हुई भिड़त

Akanksha
Published on:

सारंगपुर(कुलदीप राठौर)

सारंगपुर नेशनल हाइवे 52 पर सुबह सुबह घने कोहरे के चलते 1 बस और कई गाड़िया आपस मे टकरा गई।बस skt ट्रेवल्स की बताई जा रही है। तथा झांसी से मजदूरों को लेकर सूरत गुजरात जा रही थी।

घटना का पता लगते ही प्रशाशन के द्वारा पहुचकर घायलो को सारंगपुर सिविल हॉस्पिटल भर्ती किया गया और उचित इलाज की व्यवस्था की गई। तथा नगर की सामाजिक संस्था तुलादान के सदस्यो द्वारा मजदूरों के भोजन की व्यवस्था की गई।