कोलकाता से बड़े शहरों के लिए उड़ाने हुई रद्द, ये हैं वजह

Share on:

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस की रफ्तार अपने चरम की ओर है। ऐसे में लाॅकडाउन में मिली ढील के कारण संक्रमण बढ़ने का खतरा और भी बढ़ता जा रहा है। इसी बीच खबबर आ रही है। पश्चिम बंगाल सरकार ने कोलकाता से उड़ने वाली दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, चेन्नई और अहमदाबाद की उड़ानों को तत्काल रद्द कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोलकाता एयरपोर्ट से उड़ने वाली घरेलू उड़ानों पर 6 से 19 जुलाई के बीच प्रतिबंध लगाया गया है। दरअसल बंगाल सरकार नागरिक उड्डयन मंत्रालय से 2 सप्ताह के लिए घरेलू फ्लाइट को निलंबित करने की मांग की थी जिसे मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है। बंगाल सरकार का कहना है कि दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, चेन्नई अहमदाबाद में कोरोना महमारी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

ऐसे में इन शहरों से जितना ज्यादा आवागमन होगा कोरोना का संक्रमण उतना ही अधिक फैलता जाएगा। दरअसल पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामले अब तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। यहां कोरोना वायरस के अब तक 20,488 मामले सामने आए हैं। जिनमें से अभी 6200 एक्टिव केस है। जबकि स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या 13571 हो गई है।