पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान और दुबई में बाढ़ का कहर, 150 से अधिक लोगों की मौत, भारतीय दूतावास ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

srashti
Published on:

पिछले 4 दिनों से पाकिस्तान, अफगानिस्तान और कई खाड़ी देशों में बारिश से हालात खराब हो गए हैं. यूएई में बारिश ने 75 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ​दुबई में बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए वहां मौजूद भारतीय वाणिज्य दूतावास ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। वहीं, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में अब तक बारिश के कारण आई बाढ़ से 135 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 70 लोगों की मौत अफगानिस्तान में और 65 लोगों की मौत पाकिस्तान में हुई। ओमान में भी बाढ़ से 20 लोगों की मौत हो गई है।

इससे पहले बुधवार को दुबई में खराब मौसम के कारण भारत आने वाली 28 उड़ानें रद्द कर दी गईं थीं। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांतों में आपातकाल लगाना पड़ा।

भारतीय दूतावास ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

 

2 दिन में साल भर की बारिश दुबई में

अबू धाबी, दुबई और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अल ऐन जैसे शहरों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हैं। इससे अब तक 1 व्यक्ति की मौत हो चुकी है। वहां पूरे साल की बारिश 2 दिन में ही हो गई। मंगलवार को सड़क, रेलवे और उड़ानें प्रभावित रहीं. इन शहरों में दफ्तर और स्कूल बंद कर दिए गए हैं। लोगों को घर से काम करने के लिए कहा गया है।