बाढ़ के पानी ने बढ़ाया लोगों का डर, डूबी सैकड़ों कारें, देखें वीडियो

Share on:

दिल्ली में इस बार यमुना नदी के जलस्तर ने अच्छे अच्छे की बारह बचा रखी है। दिल्ली के निचले इलाकों में इसका भयंकर असर देखने को मिल रहा है और कई इलाकों में हजारों की संख्या में लोग इससे प्रभावित हुए हैं कई लोगों की अपनी जमा पूंजी चली गई तो कई लोगों का घर बार नहीं बचा। हालांकि देश की राजधानी दिल्ली की हालत धीरे-धीरे सुधार में आ रही है। लेकिन खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है। लेकिन पूरी तरह खतरा अभी टला नहीं है। इस बीच हिंडन नदी के बढ़ते जलस्तर ने गाजियाबाद और नोएडा के कई इलाकों में बाड़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं।

नोएडा के ईकोटेक इलाके से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि ईकोटेक तीन के पास की खुली जगह में सैकड़ो गाड़ियां पानी में डूबी हुई नजर आ रही है। यह पूरा इलाका पानी से भरा हुआ है जिस जगह पर गाड़ियां बाढ़ के पानी में डूब गई है वह इलाका नोएडा सेक्टर 142 के पास का है।

अभी नहीं टला बाढ़ का खतरा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देखा जाए तो ग्रेटर नोएडा के साहेबेरी, हैबतपुर, चोटपुर इलाकों में बाढ़ का पानी पहुंचने से लोग काफी हद तक प्रभावित हुए हैं। आपको बता दें, कि गाजियाबाद बैराज से हिंडन नदी में पानी छोड़ने की वजह से हालात और भी खराब हो रहे हैं।

 

आपको बता दें, कि साल 1978 के बाद से हिंडन नदी में कभी भी बढ़ के आसार नहीं बने लेकिन इस बार हालत काफी भयंकर बन रही है और 45 साल बाद हिंडन नदी के जलस्तर में इतनी बड़ोतरी देखने को मिल रही है।