मध्य प्रदेश के शिवपुरी, श्योपुर, दतिया, ग्वालियर, भिंड और रीवा में बाढ़ का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसे में विषम हालात से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य भी लगातार जारी है। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर इस मामले को लेकर चर्चा की है। साथ ही उन्होंने यहां के हालातों के बारे में उन्हें जानकारी भी दी है। दरअसल, कहा जा रहा है कि सीएम बुधवार को ग्वालियर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करने के बाद दिल्ली जा रहे हैं, वहां केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे।
जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा है कि मध्य प्रदेश के कुछ भागों में तेज बारिश व नदियों का जलस्तर बढ़ने से आयी बाढ़ के संबंध में मैंने सीएम शिवराज सिंह चौहान से बात कर स्थिति की जानकारी ली। केंद्र की ओर से प्रदेश को राहत कार्यों के लिए पूरी मदद दी जा रही। इस कठिन घड़ी में मोदी सरकार प्रदेश की जनता के साथ खड़ी है।
ये है उनका पूरा शेड्यूल –
इसके अलावा बताया जा रहा है कि सीएम बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा कर हालात का जायजा लेंगे। साथ ही वह दोपहर 12:00 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे जहां से वह बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। बता दे, सीएम शिवराज शिवपुरी, श्योपुर, दतिया, ग्वालियर का हवाई दौरा कर बाढ़ से पैदा हुए हालात को देखेंगे। सीएम इसके बाद दिल्ली रवाना हो जाएंगे। प्रदेश में बाढ़ और बारिश से बने हालात को लेकर केंद्रीय मंत्रियों के साथ उनकी मुलाकात हो सकती है।