इंदौर में घने कोहरे के कारण उड़ान में हुई देरी, 2 घंटे तक पैसेंजर को करना पड़ा इंतजार

Suruchi
Published on:

मध्यप्रदेश में बारिश का दौर बीते दो दिनों से जारी है। खराब मौसम का असर फ्लाइट से लेकर ट्रेनों तक पर दिखाई दे रहा है। जानकारी के मुताबिक बता दें इंदौर में कई फ्लाइट्स को खराब मौसम की वजह से डायवर्ट भी करना पड़ रहा है। वहीं ट्रेनें भी अपने समय से काफी देर से चल रही हैं।

हाल ही में आज भी सुबह इंदौर में घने कोहरे के कारण सुबह इंदौर से दिल्ली जाने इंडिगो फ्लाइट नंबर 6E2263 को उड़ान भरने में करीब 2 घंटे लग गए। फ्लाइट की उड़ान देरी से होने की वजह से पैसेंजर को काफी परेशानी भी हुई। इसके अलावा फ्लाइट में बैठे पैसेंजर को 2 घंटे रोक कर रखा गया। वहीं फ्लाइट में बैठे पैसेंजर की बैग की तलाशी भी ली गई। जब पैसेंजर ने वहां के क्रू मेंबर से इस बात की वजह पूछी, लगातार क्रू मेंबर उनकी बात को अनसुना करते गए।